‘आबार जमालय जीवंत मानुष’ का ऑडियो सीडी जारी
‘
कोलकाता,(नि.स.)l बहुत जल्द निर्देशक शिवप्रसाद चक्रवर्ती की नई बांग्ला फ़िल्म ‘आबार जमालय जीवंत मानुष’ रिलीज़ होनेवाली है. इसी बीच गत सोमवार को यहां फ़िल्म का म्यूजिक सीडी जारी कर दिया गया है. संगीत सौमित्र कुंडू ने दिया है. इस फ़िल्म में देबाशीष गांगुली, तर्पण हाजरा और अनामिका साहा मुख्य भूमिका में हैं.
मौके पर शिवप्रसाद चक्रवर्ती ने कहा, यह एक कॉमेडी जॉनर की फ़िल्म है. आजकल मनुष्य लापरवाह होते जा रहे हैं. कोई भी नियमों का पालन नहीं करता है. ऐसे लोगों को एकदिन भुगतना पड़ता है. पूरी फिल्म में कुछ ऐसा ही सन्देश दिया गया है.
इस अवसर पर पिया सेनगुप्ता, अनूप सेनगुप्ता, बजरंगलाल अग्रवाल, अंजना सरकार, पिंकी राउत, सनोजीत मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.