फूलमती नामक गीत लांच

Spread the love

बप्पी लाहिड़ी ने हिदायत दी थी, अभिनय करते हुए गाना है: रितुपर्णा सेनगुप्ता

कोलकाता,(नि.स)I मैं मुम्बई में शूटिंग कर रही थी. एकदिन अचानक मेरे पास बप्पी लाहिड़ी का फोन आता है. फोन पर उन्होंने कहा था, तुम जहां कहीं भी हो जल्दी से मेरे यहां आ जाओ, तुमसे एक गीत गवाना है. सुनकर मैंने कहा था, मुझे तो गाना नहीं आता है।

जी हां, हाल ही में यहां अपनी नई बांग्ला गीत फूलमती की लॉन्चिंग के दौरान अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने उपरोक्त बातें कही. इस गीत में रितुपर्णा और बप्पी लाहिड़ी ने अपनी मधुर आवाज दी है. गीत को लिपि ने लिखा है. म्यूजिक बप्पी लाहिड़ी ने कम्पोज़ किया है.

रितुपर्णा ने आगे कहा, बप्पी लाहिड़ी ने पहले तो मुझे गीत के बोल सुनाए. सुनते ही मुझे बेहद पसंद आ गया था. लेकिन मुझे डर था कि मुझसे हो पायेगा कि नहीं. लेकिन बप्पी लाहिड़ी ने कहा तू माइक्रोफोन के पीछे जा और गाते वक़्त अभिनय करते हुए गाना. सुर जहां ठीक करने थे वे ठीक करते गए. और देखते ही देखते दो दिनों में गीत की रिकॉर्डिंग हो गई.

आपको बता दें, यह एक फोक सांग है.

इस अवसर पर सिंगर सुरजीत चटर्जी, अर्जुन चक्रवर्ती, धीरज अग्रवाल, सुशील गोयनका सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed