मेरी जान गीत में शांतनु और आलिया को कार के अंदर इश्क़ लड़ाते देखा जाएगा
कोलकाता,(नि.स.)l गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई की मशहूर माफिया क्वीन थीं, जिनके जीवन पर आलिया भट्ट अभिनीत और संजय लीला भंसाली निर्देशित बॉलीवुड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी आगामी 25 फरवरी 2022 को रिलीज होने जा रही है. इस बीच सोमवार को यहां फिल्म का एक गीत ‘मेरी जान’ को रिलीज कर दिया गया है. इसमें नीति मोहन ने अपनी आवाज़ दी है. गीत को एक कार के अंदर शूट किया गया है, जहां अभिनेता शांतनु माहेश्वरी और अभिनेत्री आलिया भट्ट को इश्क़ लड़ाते देखा जा रहा है. इस इंटेंस सीन को बारीकी से शूट किया गया है. फ़िल्म में आलिया और शांतनु के अलावा विजय राज और अजय देवगन को अभिनय करते देखा जाएगा.
आपको बता दें, गंगूबाई का जीवन वेश्यावृति में फंसी युवती से माफिया क्वीन बनने की कहानी ही नहीं हैं. बल्कि माफिया क्वीन बन कर कैसे कमाठीवाड़े इलाके और उसके बाहर अपने कार्यों से सम्मान हासिल करने की कहानी है. फ़िल्म के बारे में बातचीत करते हुए आलिया ने कहा, जब मैं 9 साल की थी, तब मैं संजय लीला भंसाली की एक फिल्म ब्लैक की ऑडिशन पर गई थी. पता नहीं तब कैसा ऑडिशन दिया था, लेकिन तमन्ना थी कि एकदिन उनकी फ़िल्म की नायिका बनना है. आज मेरी उम्र 29 वर्ष है और अब जाकर उनके साथ मेरी पहली फ़िल्म रिलीज़ होने जा रही है. वैसे इंशाअल्लाह नामक एक फ़िल्म उनके साथ बनने जा रही थी जो कैंसिल हो गई थी. लेकिन गंगूबाई काठियावाड़ी मेरे पल्ले पड़ी. इसके लिए मैं अपने आप को खुश नसीब मानती हूं.
मेरी जान गीत के बारे में जब आलिया से पूछा गया तो उसके जवाब में उन्होंने कहा, मैंने इस गीत के एक सीन के लिए 20 रीटेक्स दिये हैं.