महिषासुर मर्दिनी का म्यूज़िक और पोस्टर जारी

Spread the love

महिषासुर मर्दिनी एक बेबाक नारीवादी और राजनीतिक फ़िल्म है: रंजन घोष

कोलकाता,(नि. स.)I आज भी हमारे समाज में महिलाओं का अस्तित्व संकट में हैं. और इसी मुद्दे को एक बार फिर से निर्देशक रंजन घोष अपनी आनेवाली बांग्ला फ़िल्म महिषासुर मर्दिनी द्वारा पेश करने जा रहे हैं. इस फ़िल्म में रितुपर्णा सेनगुप्ता, शाश्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, साहेब भट्टाचार्या और पौलोमी दास हैं. वहीं अन्य भूमिका में कौशिक कर, श्रीतमा दे, आर्युन घोष, अरुणिमा हालदार, अभ्युदय दे और पूर्वाषा माल हैं. इस फ़िल्म में म्यूज़िक अभिजीत कुंडू ने दिया है.

इसी बीच बुधवार को यहां फ़िल्म का पोस्टर और म्यूज़िक फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिती में जारी कर दिया गया है. मौके पर रंजन घोष ने फ़िल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा, महिषासुर मर्दिनी एक बेबाक नारीवादी और राजनीतिक फ़िल्म है. और जहां तक म्यूज़िक की बात आती है तो इस फ़िल्म में दो गीत हैं, जिसमें माधुरी दे और अर्पिता सरकार ने अपनी मधुर आवाज दी है. मौके पर फ़िल्म के निर्माता पवन कनोड़िया ने कहा, इस फ़िल्म में मैं एक छोटे से किरदार में दिखाई दूंगा. लेकिन अगर फ़िल्म की बात करें तो यह एक बेहतरीन फ़िल्म बनकर सामने आई है, जिसे सभी पसन्द करेंगे. इस अवसर पर साहेब भट्टाचार्या, पौलोमी दास, श्रीतमा दे, अभिजीत कुंडू, माधुरी दे, अर्पिता सरकार, कौशिक कर, पूर्वाषा माल सहित कई लोग मौजूद थे.

Author