11 नवंबर से सरस्वती नाट्योत्सव का आयोजन, 11 नाटकों का होगा मंचन
कोलकाता,(नि.स.)l थिएटर ग्रुप नेताजीनगर सरस्वती नाट्यशाला की ओर से आगामी 11 नवंबर 2022 से महनागर स्थित तपन थियेटर में सरस्वती नाट्योत्सव का आयोजन किया गया है. 4 दिवसीय इस नाट्योत्सव में 11 नाटकों का मंचन होगा. नाट्योत्सव11 नवंबर से शुरू होकर 14 नवम्बर 2022 तक चलेगा.
इस उत्सव में कई दिग्गज थियेटर ग्रुप कालिंदी नाट्यसृजन, नबांकुर, हावड़ा स्वप्नसृजन, अंगन नाट्यसंस्था इत्यादि भाग ले रहे हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति में नेताजीनगर सरस्वती नाट्यशाला के जनसम्पर्क अधिकारी सौरजीत बसु ने कहा है कि इस वर्ष हम भारतीय अभिनेता, मंच निर्देशक, नाटककार, फ़िल्म निर्देशक, प्रोफेसर और राजनीतिज्ञ ब्रात्य बसु को सरस्वती नाट्य सम्मान प्रदान करेंगे. इसके अलावा नाट्योत्सव के दौरान एक सेमिनार ‘द एक्सप्लोरेशन ऑफ करंट सोशल इश्यूज इन थियेटर’ का भी आयोजन किया गया है. वैसे देखा जाये तो इस नाट्योत्सव को लेकर लोगों में पहले से ही उत्साह जोरो-शोरो पर है.