पिंक रोजेस एंटरटेनमेंट की अनोखी पेशकश ‘नारी शक्ति सम्मान’
कोलकाता,(नि.स.)l महिला सशक्तिकरण का दौड़ चल रहा है. और इसी दौड़ में पिंक रोजेस एंटरटेनमेंट(संस्था के निदेशक हिना कौसर हैं), ने अपने आप को शामिल कर लिया है. दरअसल वे समाज के कुछ ऐसी महिलाओं को सम्मान देने के लिए प्रस्तुत हैं, जिन्होंने खुद के दम पर अपने आप को समाज में प्रतिष्ठित किया है. इस कार्यक्रम को ‘नारी शक्ति सम्मान’ का नाम दिया गया है. यह कार्यक्रम आगामी 18 मार्च 2023 को महानगर के अधर्व बैंक्वेट में आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा संस्था की ओर से एक और कार्यक्रम ‘ब्राइडल रनवे,ग्रूम रनवे’ को भी उसी दिन अंजाम दिया जाएगा. इस दिन बतौर चीफ गेस्ट विधायक मदन मित्रा उपस्थित रहेंगे. दूसरी तरफ बतौर गेस्ट पॉलिटिशियन व सोशल वर्कर आरिफ नसीर भट्ट, नेपाल की सोशल एक्टिविस्ट आभा अनुपमा, पॉलिटिशियन शब्बीर अली, अप टाउन लाउंज के ओनर जावेद अख्तर, अम्मी जान रेस्त्रां के ओनर अफ़ज़ल खान और आलिया खान उपस्थित रहेंगे. उपरोक्त कार्यक्रम के फ़ूड पार्टनर अम्मी जान रेस्त्रां और स्टाइलिंग पार्टनर लैक्मे है.
एक प्रेस विज्ञप्ति में पिंक रोजेस एंटरटेनमेंट के निदेशक हिना कौसर ने कहा है कि हमारी संस्था हमेशा से नई प्रतिभाओं को तलाश कर उनको एक मंच प्रदान करती हुई आ रही है. हमारा लक्ष्य है ऐसे लोगों को व्यापक मंच मिले तथा कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके.
अधिक जानकारी के लिए आप इस 9163329786 नम्बर पर कॉल कर सकते हैं.