कैफ़े वाल का मोशन पोस्टर जारी

Spread the love

कोलकाता, (नि.स.) l हाल ही में यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अरुदीप्तो दासगुप्ता निर्देशित बांग्ला फ़िल्म कैफ़े वाल का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस फ़िल्म में रजताभ दत्ता, समदर्शी दत्ता, रूपसा चटर्जी और तूलिका बोस ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह एक थ्रिलर जॉनर की फ़िल्म है. पीडिज़ी एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है. फ़िल्म बहुत जल्द सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है.

इस अवसर पर रजताभ दत्ता, अरुदीप्तो दासगुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author