भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध की असली घटनाओं पर आधारित है फ़िल्म IB71
कोलकाता,(नि.स.)l एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की अगली फ़िल्म IB71 आगामी 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस फ़िल्म में विद्युत जामवाल पाकिस्तान के खिलाफ एक सीक्रेट मिशन को अंजाम देते हुए नजर आने वाले हैं. विद्युत के अलावा इस फ़िल्म में अनुपम खेर और विशाल जेठवा की अहम भूमिका है. मिली जानकारी के अनुसार ‘IB71’ की कहानी पाकिस्तान और भारत के बीच एक सीक्रेट मिशन पर बेस्ड है. ये एक टॉप सीक्रेट मिशन की सच्ची घटना पर आधारित है, जब साल 1971 में देश पर पाकिस्तान और चाइना, दोनों की तरफ से दोतरफा हमला होने वाला था. जीत के लिए 30 एजेंट ने 10 दिन में इस मिशन की तैयारी की. जिस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ देश ने जीत हासिल की थी, उसकी कहानी पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाएं, जो 50 साल तक सबसे छिपी रही. इस खुफिया मिशन के चलते भारत ने पाकिस्तान को 1971 की वॉर में हराया था. इसी बीच वुधवार को विद्युत जामवाल अपनी फिल्म के प्रचार के लिए कोलकाता आये हुए थे. मौके पर फ़िल्म के बारे में बातचीत करते हुए विद्युत ने कहा, यह फ़िल्म देखने लायक है क्योंकि यह उन 30 भारतीय आईबी एजेंट के बारे में बताएगी जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के जंग में जीत दिलाई थी. इनके बारे में कोई भी बात नहीं करता है.