एक बार फिर से आप देख पाएंगे कोड़ी दिए किनलाम का टीवी एडॉप्टेशन

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l बिमल मित्रा की लिखी हुई नावेल कोड़ी दिए किनलाम की कहानी लेकर आ रही है आकाश आठ चैनल की सबसे प्रसिद्ध सिरीज़ साहित्येर सेरा समय. इस सीरीज के निर्देशक सजल बोस हैं. इस सीरीज में अर्कोजा आचार्य, सुश्रिता घोष और अर्नब विश्वास को अभिनय करते देखा जाएगा. 

आज यहां सेट पर शूटिंग के दौरान बातचीत करते हुए सजल बोस ने कहा, चूंकि यह कहानी 1920 से लेकर 1940 के दशक के बीच की है, इसलिए उस समय को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं अर्कोजा ने कहा, इस काहिनी में मैं लक्ष्मी नामक एक महिला के चरित्र में हूं. यह चरित्र मेरे लिए काफी चैलेंजिंग है क्योंकि इस चरित्र को पहले अभिनेत्री अपर्णा सेन ने बड़े पर्दे पर निभाया था. दूसरी तरफ सुश्रिता ने कहा, इस कहानी में मेरे चरित्र का नाम सती है. सती के लुक को अनजाम देना किसी भी चुनौती से कम नहीं है. मौके पर अर्नब ने कहा, इस कहानी में मैं दीपू के किरदार में हूं. चूंकि पहली बार मैं एक सीरीज़ में प्रधान चरित्र निभा रहा हूं, इसलिए निर्देशक के आदेशानुसार काम कर रहा हूँ.

Author

You may have missed