ब्योमकेश ओ दुर्गों रहस्यों का ट्रेलर जारी
ट्रेलर देखने के बाद ही लोग तय करते हैं कि फ़िल्म देखने जाना है या नहीं: देव
कोलकाता,(नि.स.)l अब टॉलिवुड के प्रसिद्ध अभिनेता देव को इतिहासकार ईशान चंद्र मजूमदार की हत्या के पीछे के रहस्यों को उजागर करते देखा जाएगा. इस मामले में अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा और अम्बरीश मुखर्जी भी उनका साथ देंगे. जी हां, देव की आगामी फिल्म ब्योमकेश ओ दुर्गों रहस्यों में वे कुछ ऐसा ही करनेवाले हैं. दरअसल उनको डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी के किरदार में देखा जाएगा. दूसरी तरफ अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा उनकी पत्नी सत्यवती के चरित्र में होंगी. वहीं अभिनेता अम्बरीश भट्टाचार्य उनके असिस्टेंट अजित की भूमिका में होंगे.इसी बीच आज यहां फ़िल्म का ट्रेलर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिती में जारी कर दिया गया है. इस फ़िल्म के निर्देशक बिरसा दासगुप्ता हैं. फ़िल्म आगामी 11 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मौके पर देव ने कहा, ट्रेलर रिलीज होने के चलते पिछले दो दिनों से मैं ठीक से सोया नहीं. क्योंकि ट्रेलर देखने के बाद ही लोग यह तय करते हैं कि फ़िल्म देखने जाना है या नहीं. इसलिए ट्रेलर का काफी महत्व है. और आप सोच सकते हैं कि मैंने इस फ़िल्म की परिकल्पना आज से ठीक 6 महीने पहले से की थी.