1 जनवरी 2022 को आ रहा है पहला डिजिटल म्यूज़िकल कैलेंडर

Spread the love

कोलकाता, (नि.स)l संगीत निर्देशक अभिषेक बासु और इलेक्ट्रोवर्ल्ड म्यूज़िक टीम वेदाट्रॉनिक्स लेकर आ रहे हैं पहला डिजिटल म्यूज़िकल कैलेंडर. कैलेंडर 1 जनवरी 2022 को रिलीज़ किया जाएगा. कैलेंडर में मॉडल माधवीलता मित्रा, डिंपी घोष और अभिनेत्री देबश्री चक्रवर्ती के अलावा वेदाट्रॉनिक्स से जुड़े 6 म्यूजिशियंस को फीचर किया जाएगा. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि आपको हर महीने अलग-अलग म्यूज़िक सुनाई देगी. फिलहाल इसकी शूटिंग जारी है. कैलेंडर को फिलॉन्थ्रोपिस्ट सौमेन चटर्जी प्रस्तुत कर रहे हैं. वही हेमन्त मारदा, एंटरप्रेन्योर, इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

बुधवार को महानगर में इसकी शूटिंग का आयोजन किया गया था.
मौके पर अभिषेक बासु ने कहा, यह पूरी तरह से एक थीम बेस्ड शूट है, जिसमें एक मोशन है. इसे पूरी तरह से वीडियो नहीं कहा जा सकता. कैलेंडर में हर महीने 30 सेकेंड के लिए म्यूजिक बजेगा.

उन्होंने आगे कहा, यह कैलेंडर हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.

वहीं तेजस गांधी ने कहा, मॉडल्स एवं म्यूजिशियंस के लुक हर महीने आनेवाली म्यूज़िक के आधार पर रखी जा रही है.

मॉडल्स के लुक और स्टाइलिंग पर काफी अन्वेषण किया जा रहा है. कामोत्तेजक तत्व को भी जोड़ें जा रहे हैं. दूसरी तरफ म्यूजिशियंस जो वाद्य यंत्र बजाते हैं उसको ध्यान में रखकर उनकी खास स्टाइलिंग की जा रही है.

‘अभिषेक और उनकी वेदाट्रॉनिक्स जो म्यूज़िक तैयार करते हैं वह हृदय से जुड़ जाता है, और यही वजह है कि मैं इस डिजिटल प्रोजेक्ट्स से जुड़ गया हूं,’ जी हां, मौके पर उपस्थित हेमन्त मारदा ने उपरोक्त बातें कही.

मॉडल डिम्पी का कहना है, दो तरह के शूट होंगे. इसके लिए मुझ पर एक लांग गाउन और ट्रेडिशनल एथनिक वियर ट्राई किया जा रहा है. इसको पहनकर शूट के दौरान मुझे कत्थक डांस के मूव्स भी करने होंगे. 

शूटिंग के दौरान माधवीलता ने कहा, एक तरफ शिव मन्त्र, गायत्री मंत्र इत्यादि चल रहे हैं, और उसी के अनुसार हम पोज़ दे रहे हैं. कैलेंडर के लिए इसी को कैप्चर किया जा रहा है. मेरे 15 सालों के करियर मैं मैंने ऐसा अनोखा शूट नहीं देखा है.

Author