महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान

Spread the love

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला) कोलकाता, DGT, MSDE के अन्तर्गत आने वाला संस्थान है जो कि महिला युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता का द्वार है। इस संस्थान में महिलाओं के लिए अपैरल, ब्यूटी एंड वेलनेस. एवं कम्प्यूटर सेक्टर में निः शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों की संस्थान से जुड़े इंडस्ट्रीज़ में भेजा जाता “कौशल भारत कुशल भारत” के अन्तर्गत सभी प्रशिक्षित महिलाओं को आगे अग्रसित करने का प्रयास निरन्तर जारी है।.

आज 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस हमारे संस्थान में बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उप-निदेशक श्री असीम रॉय, प्राचार्य श्री अभिषेक आनंद एवं समस्त डी. एस और एन. एस. टी. आई कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत झण्डारोहण द्वारा किया गया।झण्डारोहण अतिथि महोदया श्रीमती प्रज्ञा झुनझुनवाला vice president, MSME Development forum, W.B. एवं क्षेत्रिय निदेशक डा. नवल किशोर अरोड़ा, R.D.S.D.E. West Bengal. द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

Author