नम्बर एक तक पहुंचने में इनको लग गये 17 साल

Spread the love

साई फिनग्रोथ का आगाज़

कोलकाता,नि.स। पैसे तो सभी कमा ही लेते हैं, लेकिन उन पैसों को किस तरह से मैनेज किया जाए इससे ज़्यादातर लोग अंजान रहते हैं. लेकिन अब इस समस्या का हल लेकर आ गए हैं साई फिनग्रोथ प्राइवेट लिमिटेड. जी हां, यह एक फाइनांशियल कंसलटेंसी है, जो आपको बताएगी कि आपको कहां पैसे खर्च करने होंगे और कहां नहीं. कैसे आपकी जमा राशि में बढ़ोत्तरी होगी. गत सोमवार को महानगर स्थित 152/2 सी एपीसी रोड,कोलकाता-700006 में बड़ी धूम धाम के साथ संस्था का उद्घाटन हुआ. 

दरसअल संस्था के प्रबंध निदेशक श्री अविनाश कुमार जायसवाल पिछले कुछ समय से फाइनेंशियल मार्केट से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इसमें महारत हासिल की है.

जब अविनाश ये पूछा गया कि आपने कब सोचा कि अब आपको स्वनिर्भर होकर कुछ करना चाहिए, के जवाब में उन्होंने कहा, मैं पिछले 17 वर्षों से भारतीय जीवन बीमा कम्पनी की पॉलिसियां बेच रहा हूं. 2018 में मैंने चीफ अडवाइजर का ओहदा हासिल किया है. दूसरी तरफ पॉलिसीज के मामले में एलआईसी के केएमडीओ-1 में  नंबर-1 सेलर का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ-साथ मैं यूनाइटेड इंडिया और स्टार हेल्थ की मेडीक्लेम पॉलिसीस भी बेच रहा हूं. इसी बीच मैंने एएमएफआई लाइसेंस भी निकाल लिया है. इसके तहत ज़्यादातर मैं एचडीएफसी और यूटीआई के म्यूच्यूअल फंड्स भी बेचा करता हूं. जो बाकी था, एलआईसी-एचएफएल और एसबीआई होम लोन के प्रोडक्ट्स, उसको भी एकाएक मैंने अपनी झोली में शामिल कर लिया है. फिर मैंने सोचा क्यों ना अब एक ही छत के नीचे सारे प्रोडक्ट्स को बेचा जाए, ताकि मेरे ग्राहकों को पता तो चले कि मेरे पास कितने फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स हैं. बस फिर क्या था, साई फिनग्रोथ आपके सामने हाज़िर है.


इस अवसर पर श्री रत्नाकर पटनायक, सीएलआईए,रिजनल मैनेजर, ईस्टर्न ज़ोन, एलआईसी, श्री मानस साहू, सीनियर डिविज़नल मैनेजर, केएमडीओ-1 सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author