लायंस क्लब ब्राबोर्न रोड द्वारा सेवा कार्य

Spread the love

लायंस क्लब कलकत्ता ब्राबोर्न रोड की ओर से रविवार को भूतनाथ मंदिर के सामने गरीब लोगों को दूध पिलाया गया. भारी बारिश होते हुए भी क्लब के सचिव विवेक कोठारी एवं सह सचिव संदीप गुप्ता के निर्देशन में ये कार्यान्वित हुया.

क्लब के अध्यक्ष माननीय विवेक हाकिम एवं सेवा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल की देख रेख में ये कार्य संपन्न हुआ. क्लब के पीडीजी नरेश दारुका, गोपाल अग्रवाल , प्रीति हाकिम, ख़ुशबू कोठारी एवं अन्य सदस्यों ने इसमें अपना योगदान दिया. यह सभी जानकारी भूतपूर्व अध्यक्ष लायन रतनलाल अग्रवाल ने दी.

Author