मालाबार ग्रुप ने पूर्व में 165 से अधिक छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की, महिला सशक्तिकरण के लिए अपने दृष्टिकोण को मजबूत किया

कोलकाता, 20 मार्च 2025: भारत में एक अग्रणी व्यावसायिक समूह और मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की मूल कंपनी मालाबार ग्रुप ने शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए पूर्वी क्षेत्र की लड़कियों के लिए अपनी शैक्षिक छात्रवृत्ति की घोषणा की है। यह घोषणा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महाजाति सदन ऑडीटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई। यह घोषणा समूह की प्रमुख सीएसआर पहल मालाबार स्कॉलरशिप प्रोग्राम में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो लड़कियों की शिक्षा का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक गुप्ता; मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के जोनल हेड-ईस्ट तहसील अहमद और मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के ऑपरेशन और बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर अमित राउत ने किया। इस कार्यक्रम में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स प्रबंधन टीम के अन्य सदस्य, ग्राहक, शुभचिंतक और छात्र भी उपस्थित थे।
इस वर्ष, भारत में छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत पूर्वाचल में 21,000 से अधिक छात्राओं की शिक्षा के लिए 16 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें से 5 कॉलेजों की 165 से अधिक छात्राओं को लाभ पहुंचाने के लिए 51.26 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। इनमें सुरहा कन्या विद्यालय, संतोषपुर ऋषि अरबिंदा बालिका विद्यापीठ, भवानीपुर स्कूल, नेताजी नगर डे स्कूल, बसंती देवी कॉलेज के 165 विद्यार्थियों को 13.90 लाख रुपये वितरित किये गये।

इस पहल के बारे में बात करते हुए, मालाबार ग्रुप के अध्यक्ष एमपी अहमद ने कहा, “शिक्षा दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली साधन है। हमारा छात्रवृत्ति कार्यक्रम मालाबार ग्रुप की इस गहरी मान्यता का प्रत्यक्ष प्रतिबिंब है कि शिक्षा अवसरों को खोलती है और जीवन को बदल देती है। हम युवा लड़कियों के लिए बाधाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि वे अपनी शैक्षिक आकांक्षाओं को पूरा कर सकें और समाज में सार्थक योगदान दे सकें।”
अपनी स्थापना के बाद से, मालाबार ग्रुप ने अपनी सामाजिक कल्याण गतिविधियों के माध्यम से समावेशी विकास के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। 1999 में, इन प्रयासों को संरचित और विस्तारित करने के लिए मालाबार चैरिटेबल ट्रस्ट (एमसीटी) बनाया गया था। समूह अपने मुनाफे का 5% सीएसआर पहलों को आवंटित करता है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरणीय स्थिरता और गरीबी उन्मूलन पर केंद्रित है, जो मर्जिनलाइज़्ड समुदायों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।
2007 में शुरू किया गया मालाबार राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम, इसके सीएसआर ढांचे के तहत एक प्रमुख पहल है। आज तक, इस कार्यक्रम को समर्थन देने के लिए 60 करोड़ से अधिक का योगदान दिया गया है, जिससे पूरे भारत में 95,000 से अधिक छात्राओं को वित्तीय सहायता मिली है और कर्नाटक राज्य में 26,066 से अधिक छात्राओं की सहायता के लिए 16.82 करोड़ से अधिक का योगदान दिया गया है। लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करके, मालाबार ग्रुप का लक्ष्य न केवल व्यक्तियों बल्कि पूरे समुदाय का उत्थान करना है, यह सुनिश्चित करना कि भावी पीढ़ियाँ सामाजिक और आर्थिक प्रगति के साधनों से सुसज्जित हों।

छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अलावा, मालाबार ग्रुप की हंगर-फ्री वर्ल्ड प्रोजेक्ट देश भर में वंचितों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराती है। स्वयंसेवकों के एक मजबूत नेटवर्क और स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी द्वारा समर्थित, यह पहल भूख को मिटाने और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में, भारत के 17 राज्यों के 81 शहरों में प्रतिदिन 60,000 से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, जाम्बिया में स्कूली छात्रों को प्रतिदिन 10,000 भोजन के पैकेट प्रदान किए जाते हैं। मालाबार ग्रुप का लक्ष्य 200 केंद्रों पर प्रतिदिन 100,000 लोगों की सेवा करने के लिए परियोजना को बढ़ाना है। हंगर-फ्री वर्ल्ड परियोजना को थानल नामक एक स्वैच्छिक संगठन के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है, जो समाज सेवा में सक्रिय है।
मालाबार समूह ने ग्रैंडमा होम प्रोजेक्ट भी शुरू की है, जो बेसहारा महिलाओं के लिए निःशुल्क, पूरी तरह सुसज्जित आवास उपलब्ध कराती है, उन्हें सुरक्षा और देखभाल प्रदान करती है। वर्तमान में, हैदराबाद और बेंगलुरु में होम्स संचालित हैं, तथा केरल के प्रमुख शहरों के साथ-साथ चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई में भी इनका विस्तार करने की योजना है।
हमने 12 राज्यों में 581 माइक्रो-लर्निंग सेंटर भी स्थापित किए हैं, जो ड्रॉपआउट छात्रों को शिक्षित करने के लिए समर्पित हैं। आज तक, हमने 25,800 से अधिक छात्रों की सहायता की है।
मर्जिनलाइज़्ड समुदायों के उत्थान के उद्देश्य से समूह की सीएसआर पहलों में वंचितों के लिए चिकित्सा सहायता, आवास निर्माण के लिए सहायता और ज़रूरतमंद महिलाओं की शादी के लिए वित्तीय सहायता शामिल है। आज तक, मालाबार ग्रुप ने विभिन्न सामाजिक जिम्मेदारी परियोजनाओं में 282.29 करोड़ से अधिक का निवेश किया है, जो सतत विकास के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मालाबार ग्रुप का शिक्षा और भूख से राहत जैसी प्रभावशाली पहलों पर निरंतर ध्यान कंपनी के इस विश्वास का उदाहरण है कि सतत विकास तभी संभव है जब समुदायों को हर संभव तरीके से सशक्त और समर्थित किया जाए। यह समर्पण भविष्य के सभी प्रयासों के केंद्र में रहेगा क्योंकि समूह अपने व्यवसाय और सामाजिक जिम्मेदारियों दोनों का विस्तार करना जारी रखेगा।