पद्मिनी की नई किताब ‘लव बाई ए थाउजेंड कट्स’ एक प्यार भरी सौगात है

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l मशहूर लेखिका पद्मिनी दत्ता शर्मा की नई किताब ‘लव बाई ए थाउजेंड कट्स’ बाजार में आ चुकी है. आते ही इस किताब ने तहलका मचा दिया है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पद्मिनी ने इसकी जानकारी दी है. उनकी नई किताब एक प्यार भरी सौगात लेकर आई है, जो आपको लघु कहानियों से लेकर बेहतरीन, दिलकश और प्यार भरी कविताओं से रूबरू करवाएगी. यह आपको आपके प्यार भरे अतीत में ले जाकर उसमें डुबो देगी. यह प्यार के विभिन्न आयामों को लक्षित करती है. पद्मिनी के अनुसार प्यार ज्यादातर एक अस्थायी शामक के रूप में कार्य करता है, जब चीजें स्पष्ट रूप से थोड़ी सी व्यवस्थित लगती हैं, यह अपने सभी वैभव में फिर से उभरने के लिए तैयार हो जाती है. लव बाई ए थाउजेंड कट्स’ एक क्षमाशील उलटफेरों से घिरी अजीब, एकाकी, डायस्टोपियन स्थितियों में फंसे लोगों के कृत्रिम निद्रावस्था वाले शून्यवादी चित्रण के साथ एक शानदार रूप से मार्मिक कार्य है. आपको बता दें, पद्मिनी न सिर्फ एक अच्छी लेखिका हैं बल्कि वे सामाजिक परिस्थितियों पर भी अपनी पैनी नज़र रखती हैं. यह किताब पेपरबैक और किंडल दोनों एडिशन में उपलब्ध है.

Author

You may have missed